उत्तराखंड के थानों में जंक खा रहे वाहनों की भीड़,
डीजीपी के निर्देशों पर चलेगा विशेष अभियान
Dehradun: उत्तराखंड के किसी भी थाने या चौकी में प्रवेश करने के साथ ही लगभग कबाड़ में तब्दील हो चुके वाहनों की फौजी नजर आती है। अधिकांश वाहन इस हालत के होते हैं कि शायद यह कबाड़ में भी बिकने मुश्किल हो जाए, तो कुछ पड़े पड़े कब खुद कबाड़ बन जाते हैं पता ही नहीं चलता। इस प्रकार के वाहनों से जहां थानों की महत्वपूर्ण जमीन का दुरुपयोग हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इन वाहनों के निस्तारण को लेकर भी लंबित विवेचना है पड़ी रह जाती हैं।
ऐसे ही वाहनों के निस्तारण के लिए DGP के निर्देशों के बाद एक खास मुहिम चलाई जा रही है। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए 01 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत ऐसे वाहनों की विधिक प्रावधानों से नियमानुसार निलामी तथा सुपुर्दगी की कार्यवाही की जाएगी। थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर को साफ-सथुरा कराया जा सकेगा। अभियान में अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों/मालखाना मोहर्रिर को पुरस्कृत भी किया जाएगा।