सेना ने की विपिन रावत की मौत की पुष्टि

एकमात्र बचे पुरुष विपिन रावत नहीं, वायु सेना ने की मौत की पुष्टि
=आज दिन में 12:30 बजे हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
=हेलीकॉप्टर में सवार थे बिपिन रावत सहित 13 अन्य लोग
=उत्तराखंड के रहने वाले हैं सीडीएस बिपिन रावत
=लैंडिंग से कुछ समय पूर्व इंजन फेल होने से हुआ हादसा
=उच्च स्तरीय बैठक के बाद जारी किया जा सकता है औपचारिक बयान

तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि मात्र एक पुरुष जिंदा बचाया जा सका है हालांकि इनकी हालत भी बेहद नाजुक बताई गई है। बताया जा रहा था कि हेलीकॉप्टर हादसे में एकमात्र बच्चे यह पुरुष चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ विपिन रावत हैं लेकिन सेना द्वारा सीडीएस विपिन रावत की मौत की पुष्टि कर दी गई है। एकमात्र बच्चे सर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बताए जा रहे हैं।
फिलहाल इस मामले में सरकार की ओर से आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है और इसके लिए कुछ ही देर में सीसीएस की महत्वपूर्ण बैठक भी शुरू होने जा रही है। सीसीएस की बैठक के बाद ही आधिकारिक तौर पर सरकार की ओर से कोई बयान आ सकता है। हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी मृत्यु हो चुकी है। उधर इस प्रकरण में एयरफोर्स ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं और एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का क्रश हुए हेलीकॉप्टर का प्रशिक्षण करेगी। शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच भी कराई जाएगी क्योंकि सभी शव बुरी तरह से झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कराना बेहद मुश्किल हो रहा है।

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano