मरने वालों की संख्या अभी निश्चित नहीं
MUZZAFARPUR: स्थानीय नूडल्स फैक्टरी के बॉयलर फटने से रविवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। हादसे में फैक्टरी के भीतर काम कर रहे 7 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आठ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैगी फैक्टरी में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्टरी भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर काम कर रहे दो लोग भी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं, मुजफ्फरपुर के कलेक्टर प्रणव कुमार का कहना है कि हादसे में पांच मजदूरों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
हालांकि अभी कहीं से भी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर कितने लोग काम कर रहे थे, इसकी जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है।