बुलेट में नशे की तस्करी, छात्र हैं खरीदार – Bhilangana Express

बुलेट में नशे की तस्करी, छात्र हैं खरीदार

थाना सहसपुर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीमे क्षेत्र में रवाना कि गयी ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक *25/12/2021* को *ग्राम शेरपुर से आगे काजवा पर से अभि0 को 10.29 ग्राम अवैध स्मैक/हैरोइन वाहन बुलट नंबर. Uk07DF-4544 मैं परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर *धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम* के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया! अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त*
=================

*वसीम आलम पुत्र महबूब निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 29 वर्ष*

*बरामदगी*
***************************
*(1) *10.34 ग्राम अवैध हैरोइन/स्मैक*

*(2) *वाहन (बुलट) न. Uk07DF-4544*

वसीम आलम द्वारा पूछने पर बताया कि वह जीवन संजीवनी नशा मुक्ति केंद्र की गाड़ी चलाता है एवं मिर्जापुर सहारनपुर से स्मैक / चरस सस्ते दामों में खरीदकर यहां सेलाकुई स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले कारीगरों एवं प्रेमनगर/ सेलाकुई मैं स्थित शिक्षण संस्थानों मैं पढ़ने वाले छात्रों को महंगे दामों पर बेचता हूं* !