बुलेरो वाहन से काजल की तस्करी करते हुए 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार, 175 नग (काष्ठ) बरामद
थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व मे* थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद बॉर्डर पर लगातार सघन चैकिंग की जा रही है । चैकिंग के दौरान *दिनांक 02/01/2022 को दर्रारेट चैक पोस्ट के पास से काले रंग की बुलेरो कार संख्या UK 07-AP-2314* अत्यधिक गति से धर्मावाला की तरफ से सहारनपुर की तरफ जाती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया किन्तु बुलेरो चालक द्वारा कार को तेजी से ब्रेक लगाकर वापस मुडकर भागने का प्रयास किया गया, इस सन्दिग्ध गतिविधि पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बुलेरो कार को दौडकर एवं घेर कर पकड लिया गया ।
बुलेरो कार मे चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार थे, *कार की तलाशी मे अन्दर 07 कट्टे (बोरे) भरे हुए रखे थे जिनको चैक करने पर इनके अन्दर बेशकीमती एवं प्रतिबन्धित काष्ठ (काजल/केसू) के 175 नग बरामद हुए* । बेशकीमती एवं प्रतिबन्धित काष्ठ को परिवहनित करने के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज बुलेरो सवार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तुत नही किया गया । मौके पर फारेस्ट विभाग को सूचना दी गई तो फारेस्ट विभाग द्वारा उक्त काष्ठ को प्रतिबन्धित बताया गया । कार सवार दोनो व्यक्तियों को प्रतिबन्धित काष्ठ परिवहनित करने पर अन्तर्गत धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम मे गिरफ्तार कर काष्ठ व बुलेरो वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया तथा अभियुक्तगणो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ का विवरण*-
“”””””””””””””””””””””””””””‘””””””””””””””
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त बेशकीमती काष्ठ का प्रयोग तिब्बती लोग धार्मिक कार्यो मे करते है जिसे अभियुक्तगण अवैध तरीके से उत्तराकाशी के जंगल से लाकर सहारनपुर बाजार मे बेचने जा रहे थे । सहारनपुर बाजार मे उक्त काष्ठ उच्च दामो पर बेची जानी थी ।
*नाम-पता अभियुक्त*-
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
1- *शिव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी एटनबाग वार्ड न0 7 थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष*
2- *सन्तराम पुत्र रमिया राम निवासी ग्राम सठारी, थाना कुपुई जिला शिमला, हि0प्र0 उम्र 47 वर्ष*
*बरामदगी*-
“””””””””””””””””””””””””””””””””
*बेशकीमती एवं प्रतिबन्धित काष्ठ (काजल/केसू) के 175 नग*
*अनुमानित कीमत*-
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*लगभग 04 लाख रूपए (अन्तरार्ष्ट्रीय कीमत लगभग 10 लाख रुपए)