उत्तराखंड में मिले 310 मामले, एक की मौत
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संक्रमण काल को लेकर जो हालात बन रहे हैं उसके बाद उत्तराखंड धीरे-धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 310 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जो खुद में एक बेहद डरा देने वाली संख्या है। पिछले 3 दिनों से संक्रमण के आंकड़ों की संख्या 100 से ऊपर ही जा रही है और आज ना केवल 310 मामले मिले बल्कि एक व्यक्ति ने दम भी तोड़ दिया।
संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था की गई है लेकिन इसका कोई लाभ मिल रहा है इस बात की अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं हालांकि दिन के समय जिस प्रकार के हालात पूरे प्रदेश में बने हुए हैं वह संक्रमण को जरूर फैलाने में मददगार साबित हो रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद अब लगने लगा है कि कहीं ना कहीं राज्य सरकार निश्चित समय अवधि का लॉकडाउन प्रदेश के कुछ खास जिलों में लगाने पर विचार कर सकती है।
इसमें बाजारों को शाम 7:00 बजे बंद करने जैसा फैसला भी लिया जा सकता है या फिर वैकल्पिक तौर पर विभिन्न सेवाओं से जुड़े व्यापार को खोलने पर विचार हो सकता है। इस सबके बीच उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है और युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह बना हुआ है।