चुनाव घोषणा के साथ ही शराब तस्करी भी हुई तेज – Bhilangana Express

चुनाव घोषणा के साथ ही शराब तस्करी भी हुई तेज

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शराब तस्कर, 10 पेटी बरामद

Dehradun: उत्तराखंड में चुनावों की घोषणा होने के साथ ही अवैध शराब के तस्कर भी कमरकस बैठे हैं। शराब तस्करों को द बेचने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है और इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षक एवं बीट कर्म. गणों को चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ /शराब तस्करी रोकने हेतु दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया है एवं उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया
चौकी हर्रावाला की गठित टीम द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2022 को मियाँवाला चौक के पास चेकिंग के दौरान *वाहन संख्या UK07CB3713 आप्पे आँटो जिसमें केवल चालक सवार था रोका गया संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिस पर अभियुक्त ददन के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60/72 Ex.Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया! अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !
नाम पता अभियुक्त
“”””””””““””””””””””””””””””””””””””“””””
(1) ददन पुत्र मंगरे निवासी हाल किरायेदार डिस्पेन्स्री रोड़ घण्टाघर मूल निवासी खरिहा ज्ञानपुर गोंड़ा उ0प्र0।
उम्र-39 वर्ष

बरामदगी
::::::::::::::::::::::::::::::::
(1) वाहन आँटो आप्पे स॑ख्या= UK07CB 3713
(2) Mcdowell No 1 Rum = 05 पेटी में 240 पव्वे
(3) Mcdowell No 1 Rum = 02 पेटी में 24 बोतल
(4) Mcdowell No 1 Rum = 01 पेटी में 24 हाँफ
(5) Mcdowell No 1 whisky = 02 पेटी में 96 पव्वे