उत्तराखंड में मिले कोरोना के 2127 नए मामले
Dehradun: इस बार दहाई, सैकड़ा और 1000 का आंकड़ा पार कर 2000 के भी पार पहुंच गया है। उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के कुल 2127 मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 416 लोग ठीक होकर अपने घर वापस पहुंच चुके हैं।
प्रमुख जिलों में आंकड़े निम्न प्रकार से रहे
देहरादून 991 हरिद्वार 259 नैनीताल 451 उधम सिंह नगर 189 कुल संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं