01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार
Dehradun: नशे की तस्करी को रोकने के लिए देहरादून पुलिस इन दिनों काफी सख्त नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है । लाखों रुपए का माल पकड़े जाने के बावजूद तस्करी जारी है और नए नए नाम सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में निरीक्षक थाना डोईवाला* द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षक एवं बीट कर्म. गणों को चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ /शराब तस्करी रोकने हेतु दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया है एवं उक्त अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया
चौकी हर्रावाला की गठित टीम द्वारा दिनांक 11जनवरी 2022 की रात्रि हर्रावाला चौकी के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK14B2029 मोटरसाईकिल चालक से एक किलो पाँच सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिस पर अभियुक्त बृजेश के विरुद्ध अंतर्गत धारा 08/20/60 एनटीपीएस Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया!
नाम पता अभियुक्त
“”””””””““””””””””””””””””””””””””””“””””
( *1 ) बृजेश पुत्र पुशनलाल निवासी राजीव* *नगर डोईवाला देहरादून*
*बरामदगी*
::::::::::::::::::::::::::::::::
*(1) मोटरसाईकिल स॑ख्या= UK14B 2029*
( *2) 01 किलो 500 ग्राम गांजा