लॉकडाउन के आसार, फिर दिखा उछाल, तीन की मौत – Bhilangana Express

लॉकडाउन के आसार, फिर दिखा उछाल, तीन की मौत

उत्तराखंड में आज मिले 2915 मामले
Dehradun: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ोतरी पर है और इनमें कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। आज 2915 मामले सामने आए जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। सरकार द्वारा सख्त दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद भी आंकड़े अब बढ़ते जा रहे हैं और आने वाले समय में चुनाव भी संपन्न कराए जाने हैं। इन परिस्थितियों में राज्य सरकार के लिए कोरोना के आंकड़ों पर नियंत्रण करना मुश्किल होता जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8018 हो गए हैं।
कहीं ना कहीं अब समय आ गया है कि राज्य सरकार सार्वजनिक जीवन में सामुदायिक दूरी को सख्ती से अमल में लाने के संदर्भ में कोई कदम उठाए और यह तभी संभव है जब वैकल्पिक तौर पर लॉकडाउन जैसी कोई व्यवस्था लागू की जाए। हालांकि आंकड़े खुद बता रहे हैं कि हालात अब लॉकडाउन लगाने जैसे ही बनने लगे है और कम से कम राज्य सरकार को इस दिशा में अब गंभीरता से कोई ना कोई निर्णय तो लेना ही होगा।