केंद्र ने राज्यांे को भेजा पत्र, बताया वैज्ञानिक आधार
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया है जिसके तहत कोरोना वैक्सीन को लेकर अब कोरोना संक्रमित पाए जाने के तीन महीने बाद ही व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा। यह नियम कोरोना वैक्सीन की पहली.दूसरी और एहतियाती खुराक पर भी लागू होगा।
केंद्र की ओर से इस संबंध मंे राज्या को पत्र लिखा गया है और निर्देश दिए गए है ंकि यदि किसी को कोरोना हो जाता है तो टीके की कोई भी खुराक रिपोर्ट नेगेटिव आने के तीन महिने बाद ही दी जाएगी। यह नियम बूस्टर डोज पर भी लागू रहेगा। कं्रेद का कहना है कि वैज्ञानिक आधार पर यह बदलाव किया गया है, क्यांेकि अब 15 से 18 साल के बच्चों को भी खुराक लगाई जा रही है जबकि बुजुर्गों एवं अग्रिम पंक्ति के कर्मियांे व स्वयंसेवियो को बूस्टर डोज भी दी जा रही है।