Haridwar: भगवानपुर पुलिस नेविधान सभा चुनाव 2022 आचार संहिता के उल्लंघन में थाना भगवानपुर क्षेत्र में चौकी मण्डावर व चौकी कालीनदी चैक पोस्ट पर कुल 4,80,650 नगद कैस बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के परिपेक्ष्य में निरोधात्तमक कार्यवाही के अन्तर्गत कल दिनांक 24.01.2022 को देर रात्री थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा मण्डावर आउट चैक पोस्ट पर सोनू पुत्र बाबू निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 1,99,000 रुपये नगद कैश के साथ पकडा गया जो कैश परिवहन के सम्बन्ध मे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया वैधानिक नियमानुसार कैश को कब्जे पुलिस लेकर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
2- दौराने निरोधात्मक कार्यवाही आज दिनांक 25.01.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस एवं स्टैटिक सर्विलान्स टीम द्वारा दौराने चैकिंग वाहन सं0 UK07BK-8182 को चैक किया जिसमें 2,81,650 रुपये नगद राघव पुत्र राजीव बुद्धीराजा निवासी प्रेमवाटिका थाना सदर कोतवाली जिला सहारनपुर उ0प्र0 से बरामद हुए जिसके सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति से कैश परिवहन के कागज तलब किये गये तो प्रस्तुत नही कर पाया सम्बन्धित सैक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
पुलिस टीम1- पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर2- गणेश दत्त जोशी सैक्टर मजिस्ट्रैट 3- योगेन्द्र सिंह तोंमर प्रभारी स्थैटिक सर्विलान्स टीम 4- उ0नि0 आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी 5- उ0नि0 आशीष नेगी प्रभारी चौकी मण्डावर6- हे0का0 40 राजेन्द्र सिंह7- का0 1263 मोहन8- का0 769 विनय थपलियाल9- का0 326 आनन्द सिंह10- का0 1192 संजय रावत