पकड़े गए तीन तस्करों में से दो पश्चिम बंगाल के
Udhamsinghnagar; उधम सिंह नगर पुलिस ने उत्तराखंड में तस्करी की जाने वाली हीरोइन के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। रुद्रपुर पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
एसएसपी उधम सिंह नगर वरिंदर सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास से कल देर रात टीम ने 1 किलो सिंथेटिक हेरोइन के साथ पश्चिम बंगाल के दो युवक सहित गदरपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी बांग्लादेश बॉर्डर से हेरोइन की खेप लाकर हल्द्वानी रामपुर बरेली सहित उधम सिंह नगर के कई शहरों में स्मैक की सप्लाई को अंजाम देते थे।
SDP/DIG बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ की गई कार्यवाही अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है।
गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत मजूमदार और खोकन गोलदार बंग्लादेश के बॉडर से सिंथेटिक हेरोइन की ख़ेप को ला कर गदरपुर निवासी शुभांकर विश्वास के साथ मिल कर जनपद के क़ई स्थानों पर सप्लाई करने वाले थे।