फर्जी दस्तावेजों की मास्टरमाइंड “लेडी फ्रॉड” गिरफ्तार – Bhilangana Express

फर्जी दस्तावेजों की मास्टरमाइंड “लेडी फ्रॉड” गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों की रजिस्ट्री कर अनेक व्यक्तियों से करोड़ों की ठगी

DEhradun: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनों की रजिस्ट्री करने वाली शातिर महिला ठग को पुलिस ने हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जमीन से जुड़े कई मामलों में महिला की तलाश कर रही थी और आखिरकार आज मुखबिर की सूचना के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0-09/22 धारा-420, 467, 468, 471, 128बी IPC बनाम संजीव मालिक आदि द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ,पीजीएफ तथा सेबी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को जमीनों की रजिस्ट्री कर करोड़ों की ठगी करने पर ,पंजीकृत हुआ.

उक्त संबंध मुकदमा अपराध संख्या 10/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 506 IPC बनाम संजीव मलिक आदि थाना सेलाकुई व मुकदमा अपराध संख्या 494/21 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी IPC बनाम संजीव मलिक आदि थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत हैं उक्त संबंध में 4 थाने डालनवाला, प्रेम नगर, सेलाकुई तथा नेहरू कॉलोनी से संबंधित एक पुलिस टीम गठित की गई।

मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्ता पूजा मलिक पत्नी संजीव मलिक निवासी A95 सेक्टर-2 डिफेंस कॉलोनी देहरादून काफी समय से वांछित चल रही थी। गठित टीम द्वारा इस संबंध में जानकारियां जुटाने का काम शुरू किया गया अभियोक्ता पूजा मलिक की गिरफ्तारी हेतु टीम को गाजियाबाद, दिल्ली रवाना किया अभियुक्तों पूजा मलिक उपरोक्त को मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण*
पूजा मलिक पत्नी संजीव मलिक निवासी A95 सेक्टर-2 डिफेंस कॉलोनी देहरादून उम्र-40 वर्ष।