10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर पाबंदी
Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सर गर्मियों के बीच एग्जिट पोल को लेकर उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस पर एक निश्चित अवधि के लिए पाबंदी लगा दी है। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल नहीं दिखाई जाएंगे और ना ही प्रिंट या इलेक्ट्रिक मीडिया को इसे प्रकाशित करने की अनुमति होगी। इस प्रतिबंधित अवधि में यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 2 साल की जैन और जुर्माना दोनों लगाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार एग्जिट पोल पर प्रतिबंध की अवधि 10 फरवरी सुबह 6:00 से 7 मार्च शाम 6:00 बजे तक रहेगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव एग्जिट पोल को लेकर लंबे समय से इसे रोकने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इस प्रकार के एग्जिट पोल क्षेत्र की जनता को भ्रमित करते हैं और इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।