बेटे को समझाना पड़ गया महंगा, राजस्व पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chamoli: उत्तराखंड चमोली के राजस्व क्षेत्र देवाल ब्लॉक के मानमती गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मां की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह किसी बात पर अपने बेटे को समझाना चाह रही थी लेकिन बेटे ने बेकाबू होते हुए मां को ही मौत के घाट उतार दिया। राजेश को पुलिस ने इस संबंध में पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय कलम राम मजदूरी का काम करता है। 27 जनवरी को उसका अपनी मां चंपा देवी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान वह इस प्रकार से गुस्से में बेकाबू हो गया कि उसने घर में ही रखे 1 डंडे से अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया। बुजुर्ग मां इस मार को अधिक नहीं सह पाई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मां की मौत के बाद कलम राम वहां से फरार हो गया जिसे राजस्व पुलिस ने आज शनिवार को लॉसरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।