हत्या करने की थी योजना, घायल कर हुए फरार

हत्या के प्रयास के फरार चल रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार

Dehradun: दिनांक 25-01-2022 को वादी श्री शिवमुनि पुत्र मोतीचंद निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स नई बस्ती देहरादून ने थाना कोतवाली नगर देहरादून पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया कि उसे तथा उसके भाइयों एवं परिवार वालों को जान से मारने की नियत से घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर उसके भाई इंद्रजीत तथा माता श्रीमती उषा देवी को गंभीर चोटें आई जो वर्तमान में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के आईसीयू वार्ड देहरादून में भर्ती है

अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए में वांछित चल रहे अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम को अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31-01- 2022 को को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार, चाकू चापड़ तलवार आदि घातक हथियार बरामद हुए अभियुक्त गणों को दिनांक-01-02-2022 को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार देहरादून भेजा गया। *इससे पूर्व भी दिनांक 26-01-2022* को घटना में शामिल *सहअभियुक्त हेमंत सेमवाल पुत्र जगदीश प्रसाद सेमवाल निवासी सी ब्लॉक रेसकोर्स नई बस्ती कोतवाली नगर देहरादून* को घटना में प्रयुक्त बरामदशुदा धारदार हथियार चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

*नाम पता अभियुक्त गण*
1-अनिल उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र माधवराम निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष

2-वैभव भट्ट उर्फ संजू पुत्र पिंटू भट्ट निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 21 वर्ष

3-प्रशांत राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 20 वर्ष

4-मोहम्मद आदिल हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नई बस्ती देहरादून उम्र 34 वर्ष

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano