सत्ता में आते ही कांग्रेस लागू करेगी पुलिस कर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग
Dehradun: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
उन्होंने अपने घोषणा पत्र में उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों कि लंबे समय से चलती आ रही 4600 ग्रेड पे की मांग को सत्ता में आने पर पूरा करने का वादा किया है।
बता दें कि इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी लाल कुआं में एक प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बिना कोई देरी किए 4600 ग्रेड पे की मांगों को उनकी सरकार पूरा कर देगी और विराम
स्पष्ट है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को घेरने का मन बना चुकी है और जानती है कि इस मुद्दे पर पुलिस कर्मियों के एक बड़े वर्ग को कांग्रेस के पक्ष में किया जा सकता है। माना जा रहा है कि हरीश रावत के प्रयासों से इस मुद्दे को कांग्रेस के घोषणा पत्र में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।