घास लेने गई महिला की खाई में गिर कर मौत

Dehradun: थाना क्षेत्र ग्राम दूधई सेलाकुई मे एक महिला घास काटने गई थी जो कि नीचे खाई में गिर गई है सूचना पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा व फायर सर्विस व एसडीआरएफ वह ग्रामीणों की मदद से खाई से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु विकास नगर मोर्चरी भेजा गया

आज दिनाँक 02.02.2022 को ग्राम दूधई सेलाकुई के प्रधान ने सूचना दी कि दूधई निवासी श्रीमती रीता वाइफ ऑफ मोहन सिंह उम्र 40 वर्ष घास काटने गई थी जो कि 900 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिसकी मौत हो गई है जिसकी सम्भवतया मौत हो गयी है

सूचना पर थानाध्यक्ष के निर्देशन पर उ0नि0 मुकेश नेगी घटनास्थल पर पहुचे। जहाँ पहुचने पर पुलिस की तथा मृतक के परिजनो की मौजूदगी मे SDRF व फायर सर्विस की सहायता से मृतका के शव को बमुश्किल खाई से निकाला गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया।