खुलने लगी प्रत्याशियों की “तिजोरी” , जानिए दो विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने कितना किया खर्च – Bhilangana Express

खुलने लगी प्रत्याशियों की “तिजोरी” , जानिए दो विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने कितना किया खर्च

सहसपुर एवं मसूरी विधानसभा प्रत्याशियों ने आयोग को दिए खर्चे के आंकड़े

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर है। प्रत्याशियों से नियमित तौर पर खर्चे का हिसाब मांगा जा रहा है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर की उपस्थिति में विधानसभा 17-सहसपुर एवं 22- मसूरी से निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा पंजिका मूल का अवलोकन किया गया।

विधानसभा सहसपुर से भाजपा प्रत्याशी सहदेव सिंह पुण्डीर रू0 2,29,855, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रेस के प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा रू0 2,53,170, सीपीआई (एम) प्रत्याशी कमरूद्धीन रू0 2,26,142, यूकेडी प्रत्याशी गणेश प्रसाद काला रू0 12835, आप प्रत्याशी भरत सिंह रू0 10,020, बसपा प्रत्याशी योगराज सिंह रू0 10,020, सपा प्रत्याशी अमित यादव रू0 2,29,810, एसएसपी प्रत्याशी गिरीश चन्द्र 10,020, जेबीपी प्रत्याशी रामवचन राम रू0 10,100, आईएनडी प्रत्याशी श्रीमती कल्पना बिष्ट 10,020, आरएसपी प्रत्याशी देवेश्वर के भट्ट द्वारा 2,05,140 10132 व्यय किए गए है।

विधानसभा मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी रू0 9,92,222, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रेस के प्रत्याशी श्रीमती गोदावरी थापली रू0 2,41,701, यूकेडी प्रत्याशी श्रीमती शकुन्तला रावत रू0 22,844, सपा प्रत्याशी संजय सिंह रू0 10132, आप प्रत्याशी प्रेम किशन रू0 1,25,662 एवं बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार द्वारा 10132 व्यय किए गए है।