बड़ी को जलाने में छोटी बहन भी बुरी तरह जली
संपत्तिया को लेकर अब तक भाईयांे के बीच की खुनी रजिश तो सुनाई देती आ रही थी लकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया हैं। तेलंगाना में दो बहनो में संपत्ति का विवाद काफी दिनांे से चला आ रहा था जिसने कल विभत्स रूप ले लिया। यहां छोटी बनह ने अपनी बड़ी बहन को पांच एकड़ जमीन के बंटवारे के लिए जिंदा ही जला दिया और इस प्रयास में खुद भी बस्सी प्रतिशत तक जल गयी। मामला पैतृक संपत्ति से जुड़ा हुआ है।
ं
तेलंगाना के मेडक जिले के वाडियाराम गांव गांव में 36 वर्षीय महिला वरलक्ष्मी अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। महिला का पति उसे कुछ साल पहले छोड़ चुका था। बीते दिनों उसकी छोटी बहन राजेश्वरी वरलक्ष्मी के घर आई और सम्पत्ति को लेकर दोनों के बीच बहस हाने लगी। अपनी बहन को जलाने के मंसूबे लेकर राजेश्वरी पैट्रोल अपने साथ ही लेकर आई थी। घर से आग लगने एंव चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया और इसी दौश्रान आग में घिरी वरलक्ष्मी ने अपनी बहन राजेश्वरी को पकड़ लिया जिससे वह भी आग की चपेट में आ गयी। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वरलक्ष्मी ने दम तोड़ दिया जबकि राजेश्वरी की हालत गंभीर बनी हुई है।