कर लो तैयारी, सभी कक्षाएं खोलने को तैयार सरकार – Bhilangana Express

कर लो तैयारी, सभी कक्षाएं खोलने को तैयार सरकार

7 फरवरी से शुरू की जा सकती हैं पहली से नवी तक की कक्षाएं

Dehradun: कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार एक बार फिर स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सोमवार से कक्षा 1 से देवी तक की कक्षाएं भी भौतिक तौर पर शुरू कर दी जाएंगी.यानी कि लंबे समय से घरों में बैठे बच्चों को स्कूल जाने की तैयारी शुरू कर लेनी चाहिए।

पिछले 2 वर्ष से स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य कोरोना संक्रमण के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वर्ष 2022 में भी स्कूल अधिकांशतः बंद ही रहे और कभी कभार स्कूल खोलने के बावजूद भी शिक्षण कार्य नियमित तौर पर नहीं चल पाया। फिलहाल राज्य सरकार ने दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं 31 जनवरी से प्रारंभ कर दी गई है और अब सभी प्रकार की कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू करना प्रस्तावित है।

सरकार की ओर से अभी इस प्रस्ताव पर अंतिम सहमति मिलनी बाकी है। हालांकि सूत्रों की माने तो फैसला लगभग तय है और 7 जनवरी से सरकारी एवं निजी सभी प्रकार के विद्यालयों को सुचारू तौर पर पठन-पाठन के लिए कोविड-19 गाइडलाइंस के नियमों के पालन के अनुरूप खोलने के आदेश आज जारी किए जा सकते हैं।