मोदी की वर्चुअल रैली पर मौसम की मार – Bhilangana Express

मोदी की वर्चुअल रैली पर मौसम की मार

Dehradun: उत्तराखंड में पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। एक तरफ जहां चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तमाम बंदी से जारी है तो वही पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण अब राजनीतिक दलों के प्रचार कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज वर्चुअल रैली करनी थी लेकिन खराब मौसम के कारण यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के चुनावी मैदान में इस रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार को गति देने वाले थे। पार्टी नेताओं के अनुसार मौसम ठीक होने पर अन्य अतिथियों भी जल्द घोषित की जाएंगी। बहराल मौसम खराब होने से अपने पक्ष में प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव प्रचार की आस लगाए प्रत्याशियों को मायूसी हाथ लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा लोकसभा के अंतर्गत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के मतदाताओं को संबोधित करने वाले थे। लोकसभा क्षेत्रों में पीएम की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम की संभावित तिथियां प्राप्त हुई हैं। जल्द उनकी रैलियों का तय कार्यक्रम उपलब्ध हो जाएगा।