अभी नहीं चलेंगी एक से सातवीं तक की कक्षाएं

07 फरवरी से कक्षा 8 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी

LUCKNOW; कोरोना के मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने भले ही पहली से नवीं तक की कक्षाआंे को खोलने को हरी झंडी दे दी है, लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश अभी भी प्राईमरी कक्षाआंे को खोलने को तैयार नहीं हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 8th से बारहवीं तक की कक्षाआंे को लेकर आज फैसला आज ले लिया गया है। प्राईमरी कक्षाआंे को ना खोलने के पीछे कोरोना के साथ ही प्रदेश मे विधानसभा चुनावांे को भी एक आधार बताया जा रहा है
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 8th से उपर की तक की सभी कक्षाआंे को संचालित करने का फैसला ले लिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में 31 जनवरी से दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भौतिक तौर पर शुरू की जा चुकी हैं, जबकि सात फरवरी से प्राईमरी के अतिरिक्त नवीं तक की कक्षाआंे को खोलने का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया जा चुका है।