रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बच्चे को किया 04 घण्टे में शकुशल बरामद
Dehradun: घर से स्कूल के लिए निकला छात्र ना तो स्कूल पहुंचा और ना ही निश्चित समय पर अपने घर लौट आए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की जिस पर उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में टीम बनाकर छात्र को चंद घंटों में ही सकुशल बरामद कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रधानाचार्य अर्मी पब्लिक स्कूल, रायवाला देहरादून द्वारा बताया गया कि उनके आर्मी पब्लिक स्कूल का 11वीं कक्षा का छात्र निवासी गुमानीवाला, वीरभद्र ऋषिकेश उम्र 14 वर्ष आज सुबह 8 बजे घर से स्कूल लिए घर से निकला था जो कि स्कूल नहीं पहुंचा। उक्त सूचना पर नाबालिक बच्चे की गुमशुदगी की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यश्र रायवाला द्वारा टीम गठित कर बच्चे की तलाश हेतु रवाना किया गया,
जिस पर गठित टीम द्वाराउप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्यामपुर से थाना रायवाला क्षेत्र में गुमशुदा तलाश मालुमात करते हुए सर्विलांश के सहायता से गुमशुदा बच्चे को सकुशल ठाकुरपुर, थाना रायवाला से बरामद कर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा के परिजन एवं आर्मी स्कूल स्कूल स्टॉफ द्वारा रायवाला पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
*पुलिस टीम*
========
उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
कानि० दिनेश महर
कानि0 प्रदीप गिरी
*सर्विलांस टीम*
==========
कानि0 नवनीत, एसओजी ऋषिकेश