2 साल से बंद पड़ी थी दून मेडिकल कॉलेज की एम आर आई मशीन
निजी रेडियोलॉजिस्ट सेंटर मैं m.r.i. शुल्क लगभग ढाई गुना ज्यादा
Dehradun: मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बावजूद बदहाली के दौर से गुजर रहे दून अस्पताल में 2 वर्ष बाद आज से m.r.i. सेवा शुरू हो रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है और अब गरीब तबके के लोगों को m.r.i. कराने के महंगे इलाज से निजात मिल सकेगी।
बता देगी दून अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद उम्मीद की गई थी कि यहां हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां जिला अस्पताल जैसी व्यवस्थाओं के लिए भी मरीज परेशान होने लगे। खासतौर से m.r.i. कराने की सुविधा यहां एक सपना बन गई क्योंकि पिछले 2 वर्षों से अस्पताल की एम आर आई मशीन खराब पड़ी हुई थी। दून अस्पताल में एम आर आई की कीमत साडे ₹3000 है जबकि निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में इसकी कीमत 7000 से लेकर ₹10000 तक पड़ जाती है। महंगी m.r.i. होने के कारण दून अस्पताल में इलाज करने की चाहत रखने वाले लोगों को काफी निराश होना पड़ रहा था।
आखिरकार दून अस्पताल में एमआरआई जांच का इंतजार अब पूरा हो चुका है और आज सोमवार से मरीजों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।