नशा मुक्ति केंद्र में पीट-पीटकर जान से मारने का आरोप – Bhilangana Express

नशा मुक्ति केंद्र में पीट-पीटकर जान से मारने का आरोप

नशा मुक्ति केंद्र में मौत के मामले में छह अभियुक्त गिरफ्तार
4 महीने पुराने मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
DEhradun: दिनांक 26 अक्टूबर 2021 वादनी इशिता शर्मा ने थाना नेहरू पर आकर सूचना दी कि उनका भाई इशांत शर्मा लाइफ केयर रिहैबिलिटेशन सेंटर रिस्पना पुल पर उपचाराधीन था और उक्त संस्थान के संचालक व कर्मचारियों द्वारा उसे क्रूरता पूर्वक पीटा गया जिसके फलस्वरूप उसकी दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को मृत्यु हो गई.

जिस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा संपादित की जा रही थी।

उक्त संबंध में विवेचक द्वारा गहन साक्ष्य संकलन किया गया। और एकत्रित किए गए साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 22 फरवरी 2021 को उक्त मुकदमे से संबंधित सभी अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 304,323,285,35 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।*

*नाम पता अभियुक्त गण—-*
*1. निखिल चमोली पुत्र देवराज चमोली निवासी डिफेंस कॉलोनी देहरादून*
*2. सचिन प्रताप पुत्र मिथलेश प्रताप निवासी बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी*
*3. सौरभ प्रताप पुत्र मिथलेश प्रताप निवासी बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी*
*4. फैजल मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी आराघर थाना डालनवाला*
*5. शाहिद मेहताब अंसारी पुत्र ए क्यू अंसारी निवासी नेहरू कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी*
*6.अमन पुत्र सुपेंद्र सिंह निवासी अंबेडकरनगर डीएल रोड थाना डालनवाला पदेहरादून*