दुर्घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस, शराबी ड्राइवर गिरफ्तार – Bhilangana Express

दुर्घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस, शराबी ड्राइवर गिरफ्तार

नशे में धुत होकर चला रहा था यात्री वाहन

Almoda: चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में परसों रात हुए दर्दनाक हादसे में शादी से लौट रहे 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इन लोगों की गाड़ी एक गहरी खाई में जा गिरी थी जिसमें केवल चालक ही जिंदा बच पाया है। उधर इस बड़ी दुर्घटना के बाद कुमाऊं क्षेत्र में पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों एवं शराब पीकर चलाने वालों के खिलाफ वही शुरू कर दी है। इसके तहत आज अल्मोड़ा क्षेत्र दुगालखोला क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान उसका चालक नशे में धुत पाया गया।

वाहन संख्या UK05TA2975 टैक्सी बुलेरो चालक नवल आर्या पुत्र स्व0 लालू राम निवासी ग्राम बया, तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया गया है जबकि यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त वाहन में सवार 05 यात्रियों को बेरीनाग से हल्द्वानी की और जाने वाली यात्री वाहन में उनके गन्त्व्य को भेजा गया।