भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का असर कुछ ही घंटांे मंे भारत के शेयर बाजार में देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स ने गुरुवार को 1850 अंक की भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत की। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का ये सूचकांक 1430 अंक की गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आकर 55त्र802 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर भी युद्ध का असर दिखाई दे रहा है और यह 414 अंकों की भारी गिरावट के साथ 160 648 के निचले स्तर पर खुला।
बाजार खुलने के साथ ही लगभग 270 शेयरों में तेजी आई है, जबकि 1853 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जहां एक ओर सेंसेक्स के सारे 30 शेयर लाल निशान पर रहेए वहीं निफ्टी में यूपीएलए टाटा मोटर्सए इंडसइंड बैंकए टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा घाटे में थे। जबकि नेस्ले मामूली लाभ के साथ एकमात्र बढ़त वाला शेयर था।