दो साल बाद हरिद्वार में बम-बम की गूंज – Bhilangana Express

दो साल बाद हरिद्वार में बम-बम की गूंज

शिवभक्त कांवड़ियों से सराबोर हुई धर्म नगरी हरिद्वार

HARIDWAR; फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा की रौनक नजर आने लगी है। हरिद्वार हर हर महादेव से गूंजने लगा है। एक लंबे समय बाद कांवडियांे की भीड़ से स्थानीय व्यापारियांे में भी खुशी की लहर है। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि एक मार्च को है और पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण कांवड यात्रा भी प्रभावित थी।

विभिन्न माध्यमों से कांवडिए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। पूरा हरिद्वार श्रावण मास के रंग में रंगा हुआ नजर आने लगा है। मुख्य तौर प उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब से कांवडियांे के आने का क्रम जारी है जो हर की पैडी से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे हैं।
बता दें कि पिछले वर्ष कांवड यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मं काफी मतभेद रहे थे। उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड यात्रा पर रोक लगाई गयी थी लेकिन दूसरी ओर उत्तर प्रदेश ने कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगाई। हालांकि बाद मंे उत्तर प्रदेश भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड यात्रा को रोकने पर राजी हो गया था।