165 ग्राम अवैध चरस के साथ एक छात्र गिरफ्तार
DEhradun: इससे बड़ी विडंबना भला और क्या होगी कि कानून के स्कूल मैं बीटेक की पढ़ाई करने वाला छात्र खुद ही नशे की तस्करी में लिप्त पाया गया है। छात्र जिस कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है वही वह एक स्थानीय व्यक्ति से चरस खरीद कर कॉलेज के अन्य छात्रों को भेजता है और अपना गुजर-बसर करता है। जब पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया तब भी उसके पास से चरस बरामद हुई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर पुलिस को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कॉलेज में कुछ छात्र नशे का सेवन करते हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और कॉलेज में चरस बेचने वाले लोगों को पकड़ने की योजना बनाई। इसी क्रम में कल दिनांक 28/02/2022 को सुद्दोवाला के पास अभियुक्त सौहार्द को समय 19:45 बजे 165 ग्रामअवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु.अ.स.70/2022 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
सौहार्द पुत्र देवाप्रसाद घोषाल निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना अरविंदो जिला पश्चिम बर्धमान पश्चिम बंगाल हाल निवासी मकान नंबर 21 लेन नंबर 4 महिमा एनक्लेव केहरी गांव प्रेम नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
1.165 ग्राम अवैध चरस
2. इलेक्ट्रॉनिक तराजू
*विवरण पूछताछ**
पूछताछ करने पर अभियुक्त सौहार्द उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह देहरादून के लॉ कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है तथा वह बल्लूपुर पर रहने वाले रवि नाम के लड़के से चरस लेकर आता है तथा यहां पर इंस्टीट्यूट के लड़कों को महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाता है जिससे उसका खर्चा चलता है