लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर अभियुक्त मय मोटरसाइकिल मय लुटे हुए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार
Dehraun:पुलिस टीम द्वारा 28 फरवरी को चौकी धारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत हुई नेशविला रोड से एक लड़की के हाथ से अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल से आकर फोन छीनकर भागने के संबंध में चौकी धारा थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 122/2022 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना पर तत्काल मुखबिर मामूर कर पुलिस टीम गठित की गई दिनांक 28 फरवरी 2022 की रात लगभग 20:00 बजे दोनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित लूटे गए मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्त
1- * हैप्पी बत्रा पुत्र नवीन बत्रा निवासी इंदिरा कॉलोनी नई बस्ती चुक्कूवाला थाना कोतवाली नगर देहरादून
2 *_ पारस कुमार पुत्र सोनू कुमार निवासी नई बस्ती इंदिरा कॉलोनी चुक्कूवाला देहरादून