खंडहर में पड़ा मिला ऋषिकेश के हलवाई का शव

पुलिस बता रहे शराब व ठंड से हुई मौत, नहीं था घर बार खंडहर में गुजरती थी रात

Dehradun: आज दिनांक 2 मार्च 2022 को कोतवाली हाजा पर जरिए टेलीफोन जगत सिंह, पार्षद इंदिरा नगर ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई कि इंदिरा नगर गली नंबर 3 में खंडहर में एक मृत व्यक्ति पड़ा है| प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए inspector Kotwali Rishikesh तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर रवाना किया गया पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो पार्षद जगत सिंह नेगी एवं अन्य लोग मौजूद मिले खंडहर में जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.

पार्षद एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए निरीक्षण घटनास्थल व शव को उलट-पुलट कर चेक किया गया| जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त शव मनोज पुत्र स्वर्गीय अमरीश पुरी निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का है जो कि हलवाई का काम करता था जिसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है|

शव का पंचायतनामा मूर्तिव कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है| प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा अत्यधिक शराब पीने व ठंड के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है| अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है|

*नाम पता मृतक*-
मनोज पुत्र स्वर्गीय अमरीश सिंह निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 45 वर्ष