साफ सीधे शब्दों में कड़े निर्देश, मतगणना के दिन ना दिखे कोई लापरवाही – Bhilangana Express

साफ सीधे शब्दों में कड़े निर्देश, मतगणना के दिन ना दिखे कोई लापरवाही

डीएम देहरादून ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को निर्देश जो कमी हो अभी करें निस्तारण

Dehradun: जिला निर्वाचन/जिलाधिकारी0 डॉ0 आर राजेश कुमार ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना हेतु विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को अपने- अपने विधानसभा के मतगणना स्थल को 07 फरवरी से पूर्व निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांच के निर्देश दिए ताकि यदि कहीं पर कोई परिवर्तन होना है उसे समय से कर लिया जाए। उन्होंने मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी, इन्टरनेट कनेक्टिविटी आदि की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों के टेबलों का अवलोकन करते हुए ईवीएम लाने एवं ले जाने के रास्ते, प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के आवागमन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस टेबल का निरीक्षण करते हुए वहां पर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही महाराण प्रताप स्पोर्टस कालेज परिसर में मीडिया सेन्टर स्थल का अवलोकन करते हुए नोडल अधिकारी मीडिया को समुचित व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।