एक तरफा प्यार में तमंचे की गोली से एक और मौत

राजस्‍थान के व्यक्ति का शव पुलिसकर्मी के घर के बाहर मिला

Nainital: नैनीताल के मल्लीताल थाना क्षेत्र में विजिलैंस विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति के घर के बाहर एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक के शव के साथ एक देसी तमंचा व कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ है। मारा गया युवक राजस्थान निवासी बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है और चैटिंग में भी इसी प्रकार की बातें पुलिस को जांच में मिली हैं।

मामला मल्लीताल क्षेत्र में गोपाला सदन के बाहर का है। यहां आज प्रातः एक युवक की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। एसएसपी पंकज भट्ट भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

मृत युवक के पास से एक देसी तमंचा कारतूस के खोके भी पड़े मिले हैं। मृतक की लाश सतर्कता विभाग देहरादून में कार्यरत अनिल पांडे के घर के बाहर से बरामद हुई है। अनिल के परिवार में उनकी पत्नी हैं, वे पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं, इसके अलावा अनिल के बच्चे भी यहां रहते हैं। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय सौरभ पांडे पुत्र रामलखन पांडे निवासी हनुमानगढ़ मार्केट, थाना सिंघानिया, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।

मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल प्रीतम सिंह के अनुसार पुलिस को शुरुआती जांच में अहम जानकारियां हाथ लगी है । जिसका खुलासा कुछ देर में किया जाएगा । गृह स्वामी अनिल पांडे की नैनीताल में पत्नी व बच्चे रहते हैं । मृतक के समीप से देशी तमंचा 315 बोर व उसके पास खोखा भी मिला है । पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्म हत्या इसका निष्कर्ष जांच पड़ताल के बाद ही निकाला जा सकेगा। फिलहाल यह साफ है कि घटना रात्रि की होना प्रतीत होती है, गोली कब चली इस संबंध में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है सुबह जब लोग उठे तो विजिलेंस कर्मचारी के घर के बाहर शव मिला।

मृतक राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है । जांच में एक महिला से चैटिंग का भी खुलासा हुआ है हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि क्या दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था या नहीं लेकिन राजस्थान से नैनीताल आना खुद में ही कई सवाल खड़े कर रहा है। चैटिंग में भी मृतक द्वारा प्रेम संबंधी बातें की गई है हालांकि महिला ने साफ इंकार किया है कि उसका उक्त युवक के साथ किसी प्रकार का कोई प्रेम-प्रसंग नहीं था।
मामला पैसों के लेनदेन से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जिसमें मृतक द्वारा इस महिला को राजस्थान में सरकारी कोटे से फ्लैट दिलाने की बात भी कही जा रही है।