यूक्रेन से वापस लौटे उत्तराखंड के छात्र, डीएम पहुंचे मिलने – Bhilangana Express

यूक्रेन से वापस लौटे उत्तराखंड के छात्र, डीएम पहुंचे मिलने

जिला प्रशासन है लगातार प्रयासरत उत्तराखंड के छात्रों को निकालने में

Dehradun: शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा UKRAINE में फंसे राज्य एवं जनपद देहरादून के छात्र-छात्राओं एवं लोगों को सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रयासरत है।

DM DEHRADUN के नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यूक्रेन में फंसे राज्य एवं जनपद वासियों को वापस लाने हेतु विभिन्न स्तरों पर संपर्क बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यूक्रेन से स्वदेश लौटे मेडिकल के छात्रों का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के. के.मिश्रा ने आईएसबीटी पर माला पहनाकर स्वागत किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र टिहरी निवासी मनीष राणा खर्कीव से, विकास नगर निवासी सागर सैनी विनिक्षियर, कार की निवासी वत्सला लाविस से, राजपुर निवासी योगिता कीव से वापस लौटे है को माला पहनाई तथा कुशल क्षेम पूछते हुए यूक्रेन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

स्वदेश लौटे सभी छात्रों ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। इस दौरान सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी भी उपस्थित रहे।