कुत्तों ने नोच खाया नवजात शिशु का शव

नवजात शिशु का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी

Shrinagar Garhwal: पौड़ी जनपद के श्रीनगर क्षेत्र में कुत्‍तों के द्वारा पूरी तरह से नोचा हुआ एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम हेतु भेज दिया। नवजात का यह शराब धर्मशाला के पीछे से बरामद हुआ है। शव को कुत्तों ने बुरी तरह से न्यूज़ दिया था।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस द्वारा शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन रही होगी। बच्चे की मौत कैसे हुई होगी इस संबंध में अभी जांच की जा रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि कुत्ते ही शव को नदी से घसीटकर यहां लाए हों ओर नगर पालिका सभासद विनती पोस्ती ने मामले की पूरी जांच की मागं उठातें हुऐ सख्त कार्यवाही की मांग की है। श्रीनगर पुलिस के अनुसार जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano