जानिए क्या किया नौकरानी ने पुरुष मित्र को मकान मालिक के घर बुलाकर? – Bhilangana Express

जानिए क्या किया नौकरानी ने पुरुष मित्र को मकान मालिक के घर बुलाकर?

कोचर कालोनी राजपुर क्षेत्र मे हुयी चोरी की घटना में लिप्त नौकरानी तथा उसके पुरुष मित्र को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

Dehradun: मकान मालिक की अनुपस्थिति में घर की नौकरानी ने अपने पुरुष मित्र को घर में बुलाकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। नौकरानी और उसके प्रेमी ने महंगी घड़ी के साथ-साथ दो लाख रुपए भी गायब कर दिए लेकिन उनकी यह साजिश अधिक दिन तक छिप नहीं पाई और पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में ग्रह स्वामी सुयश अग्रवाल पुत्र श्री प्रवीण अग्रवाल नि0 163/1/3ए कोचर कालोनी राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी और बताया गया कि दिनांक 07-03-2022 उनके द्वारा अपनी महंगी घड़ी पहनने हेतु ढूंढी गयी तो नही मिली तथा घर का काफी सामान व नौकरो को पेमेंट देने हेतु घर में रखे 02 लाख रुपये भी गायब मिले ।

उक्त सामान के गायब होने में अपनी घरेलू नौकरानी पर शक जताया गया तथा बताया कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी पूनम पत्नी विजय कुमार नि0 सब्जीमण्डी निरंजनपुर देहरादून द्वारा नगदी व कीमती चांदी का सामान चोरी किया गया है।

आवेदक द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर आदेशानुसार थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित करते हुए सुरागरसी पतारसी मे कर्मचारी नियुक्त किये गये । जिस क्रम आज दिनांक 08/03/2022 को आवेदक की घरेलू नौकरानी पूनम उपरोक्त तथा उसके पुरुष मित्र को सुयश अग्रवाल उपरोक्त के घर चोरी किये गये माल के साथ सब्जीमंडी निरंजनपुर से गिरफ्तार किया गया ।

नाम-पता अभियुक्त :-
1- पूनम पत्नी विजय कुमार नि0 सब्जीमंडी निरजंपुर देहरादून मूल पता कविता पैलेस CCS स्कूल के पास लोनी गाजियाबाद उ0प्र0
2- आकाश चन्द्र पुत्र मदन लाल नि0 रामपुर दोराहा थाना मुढ़ापांडे जिला मुरादाबाद उ0प्र0

बरामद माल का विवरणः-
1- 01 लाख 80 हजार नगद
2- एक कटोरी भूरी धातु
3- एक दीयानुमा कटोरी भूरी धातु
4- 02 गिलास भूरी धातु

पुलिस-
1-उ0नि0 सनोज कुमार
3- उ0नि0 सुनील रावत
4- का0 1014 सुभाष
5- का0 1051 मुकेश बुटोला
6- म0का0 1059 रफत