पुरानी पेंशन स्कीम योजना पर दबाव में भाजपा शासित प्रदेश – Bhilangana Express

पुरानी पेंशन स्कीम योजना पर दबाव में भाजपा शासित प्रदेश

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ ने भी बहाल की पुरानी पेंशन स्कीम

Dehradun: पुरानी पेंशन योजना को लेकर राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी इसे बाहर करने का फैसला ले लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैं आज इसकी घोषणा कर दी। साल 2022-23 के राज्य बजट में एक जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (एनपीएस) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की गई है.

2 राज्यों में इस पुरानी स्कीम योजना को लागू करने को लेकर कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस शासित इन दोनों राज्यों में इस घोषणा के बाद भाजपा के शासन वाले राज्यों में अब सरकारों पर दबाव पड़ने लगा है।

उत्तराखंड में अभी निश्चित नहीं है की भाजपा या कांग्रेस में से किसकी सरकार आने वाली है लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस शासित राज्यों में पुरानी स्कीम पेंशन योजना को लागू किया गया है उसके बाद यहां के कर्मचारी भी कांग्रेस की सरकार आने की आस लगाए बैठे हैं। उत्तराखंड में लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम को बाहर करने की मांग चली आ रही है।