खरीद रहे हैं जमीन तो भोली सूरत वालों से रहें सावधान – Bhilangana Express

खरीद रहे हैं जमीन तो भोली सूरत वालों से रहें सावधान

धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाला वर्ष 2020 से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

Dehradun; राजधानी देहरादून में जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े धोखाधड़ी के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ऐसे ही एक मामले में *हाजी मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम जमालपुर थाना सेलाकुई देहरादून* के द्वारा वर्ष 2020 में थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि मोहम्मद अमजद आदि प्रतिवादी गणों द्वारा वादी को झाझरा में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से उनसे 33 लाख 50,000 रुपए हड़प लिए हैं।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले 20.08.2021 को *मो०अमजद* को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि लगातार फरार चल रहे अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा से संबंधित एक अन्य *अभियुक्त विकास उर्फ विक्की शर्मा को अंतर्गत धारा 420,406,120 बी भादवि के तहत लआई अपार्टमेंट रायपुर* से गिरफ्तार किया गया है.

*नाम पता अभियुक्त*
विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पुत्र श्री सुरेश कुमार शर्मा निवासी सुभाषगढ़, थाना पथरी जिला हरिद्वार, वर्तमान पता लवाई अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 704 नियर लालपुर तिराहा रायपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष