रितु खंडूरी बनी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष

निर्विरोध चुनी गई कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार
Dehradun: कोटद्वार सीट से भाजपा के टिकट पर जीत कर आई रितु खंडूरी को आज विधानसभा अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया जिसके बाद निर्विरोध तरीके से अतुल खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर महिला स्पीकर मिली है।

रितु खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की पुत्री है एवं उनके पति आईएएस अधिकारी हैं। रितु खंडूरी ने उस कोटद्वार सीट से जीत हासिल की है जहां से उनके पिता भुवन चंद्र खंडूरी सुरेंद्र सिंह नेगी से चुनाव हार गए थे।

ऋतुखंडूरी का जन्म नैनीताल में 29 जनवरी 1965 को एक फौजी परिवार में हुआ. ऋतु ने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की उसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन और दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया.