परीक्षा में आए नंबर कम, तो घर छोड़ भागे दो नाबालिग – Bhilangana Express

परीक्षा में आए नंबर कम, तो घर छोड़ भागे दो नाबालिग

रायवाला पुलिस द्वारा एसओजी,G.R.P. की मदद से अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बच्चो को 24 घंटे मे रूद्रपुर (रामपुर सिटी) रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया

Dehradun: नांक 30.03.22 को आवेदक निवासी खैरीखुर्द रायवाला ने अपने पौत्र व आवेदक निवासी प्रतीत नगर रायवाला देहरादून ने अपने पुत्र के महंत मेडिकल स्टोर रायवाला के सामने से एक साथ आटो मे बैठकर हरिद्वार की ओर जाने व काफी तलाश करने के बाद भी न मिलने के संबंध मे एक लिखित तहरीर थाना रायवाला पर दी गयी थी ।

उपरोक्त सम्बंध मे थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा पुलिस टीमों की गठन किया गया. गठित पुलिस टीमों द्वारा *संबधित स्थानों की फुटेज चैक करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों गुमशुदा रायवाला क्षेत्र से हरिद्वार रेलवे स्टेशन व हरिद्वार रेलवे स्टेशन की ओर गये हैं,जिस संबंध मे थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार मे सूचना दी गयी और जी0आर0पी0 /रेलवे स्टेशन के फुटेज चैक की गयी तो पाया कि उपरोक्त दोनों रेलवे स्टेशन हरिद्वार से बांद्रां एक्सप्रेस के माध्यम से आगे गये हैं।

उपरोक्त सम्बंध मे मुखबिर से सूचना मिली कि बताये गये हुलिये के 02 लडके रेलवे स्टेशन रूद्रपुर (रामपुर सिटी) मे घूम रहें है। प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों को बरामद कर रेलवे चौकी रामपुर सिटी मे बिठाकर रायवाला पुलिस टीम को अवगत कराया गया।

गुमशुदा / अपहृत की बरामदगी की सूचना मिलने पर *पुलिस टीम द्वारा रेलवे चौकी रामपुर सिटी मे पंहुच कर दोनों गुमशुदा / अपहृत को सकुशल उनके परिवार के सुपुर्द किया गया ।*

*पूछताछ का विवरण :-*

दोनों से रेलवे चौकी रामपुर सिटी मे परिवारजनो की मौजूदगी मे घर से बिना बताये चले जाने का कारण पूछा गया तो बताया कि परीक्षा मे कम नम्बर आने के कारण ,घर वालों की डांट के डर से बिना बताये घर छोडकर चले गये थे ।