रुक नहीं रही शिक्षकों के नशे में स्कूल पहुंचने की घटनाएं
छात्राओं से छेड़छाड़ में 2 शिक्षक हो चुके हैं निलंबित
RUDRAPARAYAG: उत्तराखंड में सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति ने मास्टरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हाल ही में 2 शिक्षकों ने एनएसएस कैंप में छात्राओं के कमरों में घुसकर उनके साथ अभद्रता की जिस पर उन्हें निलंबित किया गया। अभी या मामला पूरी तरह से ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और मामला प्रकाश में आया है जहां मास्टर जी नशे में स्कूल में पहुंचे और उनकी शिकायत होने के बाद उन्हें भी निलंबित करना पड़ा।
ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले से आया है जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग के एक शिक्षक 25 मार्च 2022 को विद्यालय में नशे की हालत में पाए गए। मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा वाई एस चौधरी ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही स्कूल के संपूर्ण प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल नशे में पाए जाने वाले यह शिक्षक सहायक अध्यापक के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक भी थे और अक्सर स्कूल टाइम में भी शराब पीकर आते थे।