अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
Dehradun:आज दिनांक 02/042022 को सिटी कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई दीपलोक कॉलोनी फुवारा चौक के पास एक व्यक्ति का मैं मृत अवस्था में पड़ा है जिस पर तत्काल चौकी बिंदाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि दीपलोक फुवारा चौक के पास एक कार नंबर DL5CE 1141 मैं एक व्यक्ति जिसका नाम चरणजीत ओलख पुत्र सरदार कुलवंत सिंह निवासी 67 दीपलोक कॉलोनी नियर राम मंदिर थाना कैंट देहरादून उम्र 55 वर्ष चित अवस्था में कार के अंदर लेटा हुआ है, मौके पर मृतक के परिजन मौजूद है.
उक्त व्यक्ति को जरिए 108 के माध्यम से मय परिजनों के साथ अस्पताल भेजा गया आसपास के लोगो से उक्त व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गई तो परिजन व आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति शराब पीने का आदी था तथा उसका टीवी का इलाज भी चल रहा था उक्त व्यक्ति अपने घर पर अकेला ही रहता था उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है