सीएम के एक फरमान ने उड़ा दी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक की नींद – Bhilangana Express

सीएम के एक फरमान ने उड़ा दी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक की नींद

निर्माण कार्य में देरी होने पर ब्लैक लिस्ट होंगे ठेकेदार

Dehradun: उत्तराखंड में गुड गवर्नेंस एवं नौकरशाही को नियंत्रण में करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पूर्व में नौकरशाही से जुड़े कुछ ऐसे मामले भी आए जो चर्चा का विषय बने और नौकरशाहों पर सरकार के नियंत्रण को लेकर सवाल भी खड़े हुए। उधर उत्तराखंड में शासकीय व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुष्कर सिंह धामी ने सीधे कड़े निर्देश जारी किए हैं जिसमें साफ तौर पर कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनसमस्याओं को एक निश्चित अवधि के दौरान पूर्ण करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के विकास व जनहित के कार्यों के लिए वह न खुद चौन से बैठेंगे और न अफसरों को बैठने देंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क एवं पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में शिकायत आई तो अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने तय समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए।