एक शख्सियत, जिसने महामारी काल में किया 4200 शवों का संस्कार – Bhilangana Express

एक शख्सियत, जिसने महामारी काल में किया 4200 शवों का संस्कार

गुरुद्वारा पटेल नगर ने किया शंटी को सम्मानित
देहरादून मे भी खुलेगी शहीद भगत सिंह सेवा दल की शाखा

DEHRADUN: गुरुद्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब, पटेल नगर ने डॉ. जितेंदर सिंह शंटी को कोरोना काल मे महामारी से मरने वाले करीब 4200 शवों का संस्कार करने वाले को श्री साहिब, मोमंटो एवं सरोपा दे कर सम्मानित किया.

पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित, शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जितेंदर सिंह शंटी ने अपने अनुभव साँझा करते हुए कहा कि सेवा दल से 25 वर्षो से जुड़ कर एम्बुलेंस सेवा, रोगी सेवा, रेफ्रीजिटेर मोबाइल सेवा, डिजेस्टर रिलीफ, ब्लड डोनेशन आदि सेवाएँ सेवा दल द्वारा क़ी जा रही है.

कोरोना-19 के समय बहुत कुछ गवाना पड़ा एवं बहुत कुछ सीखने को मिला यह वो समय था ज़ब अपने रिस्तेदार सखे संबंधी अपनों का संस्कार करने से मना करने लगे थे, शवो क़ी अंगूठीयां, हार तक उतारने लगे थे ऐसे मे गुरु महाराज क़ी कृपा से उनके संस्कार करने का शुभ अवसर मिला, जो सम्मान गुरु घर से मिला मेरे परिवार के लिये गुरु महाराज का ही आर्शीवाद है.खुद को भी कोरोना हुआ लेकिन गुरु पर भरोसा रखा.

शंटी जी के सपुत्र डॉ. ज्योत जीत सिंह ने कहा कि पिताजी द्वारा किये जा रहे मानव सेवा मे हाथ जुटाने के लिये माता मंजीत कौर जी से आज्ञा चाही तो उन्होंने कहा तो उन्होंने सहर्ष स्वीकृति दी कि बेटा जो होना है वह तो होना ही है इसलिए अच्छे काम समाज हित मे अवश्य करो.कोई काम छोटा नहीं होता मेहनत एवं लग्न से करने चहियेचहिये.

अनमोल मदद संस्था के अध्यक्ष रविन्दर सिंह ने कहा कि कोविड 19 काल मे संस्था के सदस्यों अमरजीत सिंह, नीरज, मिथुन, दिलराज कौर गुरजीन्दर सिंह आदि ने करीव 275 कोरोना पीड़ितों का दाह संस्कार किया जिसमे शंटी भाई साहिब ने हमारा मर्गदर्शन भी किया है, सभी धर्मों के मुस्लिम, हिन्दू, क्रिसचियन आदि सभी का उनके रीति रिवाज़ से किया.

मंच का संचालन प्रधान हरविंदर सिंह ने किया.इस अवसर पर महासचिव जगजीत सिंह अमरजीत सिंह छाबड़ा ब्रिज मोहन सिंह, रविन्दर पाल सिंह गोल्डी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, रविन्दर सिंह, साहनी, करतार सिंह, भगवान सिंह, गुरचरण सिंह आदि उपस्थित थे.