छात्रों को परोसी जाने वाली नशे की बड़ी खेप बरामद – Bhilangana Express

छात्रों को परोसी जाने वाली नशे की बड़ी खेप बरामद

थाना प्रेमनगर पुलिस ने किये 02 नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 76 ग्राम अवैध चरस एवं स्विफ्ट कार बरामद

Dehradun: जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 04-04-2022 को मुखबिर खास की सूचना पर बंसीवाला पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान सुनसान में खड़ी दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार को चेक किया, जिसमें बैठे दो युवको के कब्जे से 01 किलो 76 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को अंतर्गत *धारा 8/ 20/ 29 एनडीपीएस एक्ट* के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त गणों को न्यायालय पेश किया जाएगा।

*पूछताछ का विवरण*
“””””””””””””””””””””””””
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के रहने वाले हैं, तथा बड़ौत से सस्ते दामों में चरस लेकर देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले शिक्षण संस्थान, कॉलेज, हॉस्टल आदि में रह रहे छात्र-छात्राओं को ऊंचे दामों में चरस बेचने आए थे, लेकिन पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

*आपराधिक इतिहास*
“”””””””””””””””””””””””””
अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी दी जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त*
“”””””””””””””””””””””
1– रामवीर पुत्र श्री सतपाल निवासी ग्राम टीगरी थाना दोहघट जिला बागपत (उ०प्र०) उम्र 45 वर्ष ।
2–नेत्रपाल पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम निरपुडा थाना दोहघट जिला बागपत (उ०प्र०) उम्र 23 वर्ष।

*बरामदगी*
“”””””””””””
01 किलो 76 ग्राम अवैध चरस,
एक स्विफ्ट कार DL5CJ/8352