गंगा में नहाने उतरे थे, तेज बहाव के साथ बह गए
HARIDWAR: धर्मनगरी हरिद्वार से आज एक ऐसा समाचार मिला है जिसने पूरे उत्तराखंड को शोक ग्रस्त कर दिया है। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाई गंगा में डूब गए। फिलहाल गोताखोर दोनों भाइयों को तलाश करने का काम कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों की तलाश जारी थी लेकिन ख़बर लिखे जाने तक दोनों को ढूंढा नहीं जा सका है।
बताया जा रहा है कि हर्ष उम्र 17 वर्ष, और नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र मनीष राणा निवासी कनखल आज घर से गंगा नहाने के लिए निकले थे। दोनों भाई प्रेम नगर आश्रम के घाट पर स्नान कर रहे थे, नहाते समय दोनों भाई रेलिंग के पार कर गंग नहर में नहाने लगे और तेज बहाव में देखते ही देखते डूब गए।सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया है। दोनों सगे भाई गंगा में डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं स्थानीय लोग दुआ कर रहे हैं कि दोनों भाई सुरक्षित मिल जाए।