प्रदेश की जनता देखेगी आम आदमी की सरकार – Bhilangana Express

प्रदेश की जनता देखेगी आम आदमी की सरकार

प्रदेश भर में आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम, सीएम ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

Dehradun: भारतीय जनता पार्टी आज देश भर में अपना 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रही है। उत्तराखंड में भी जिला स्तर पर संगठन कार्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं तो वही देहरादून में भी भाजपा ने प्रदेश एवं जिला कार्यालय पर संगठन दिवस मनाया।

इसी कड़ी में आज सुबह साढ़े आठ बजे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी झंड़ा फहरा कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा 2025 का स्थापना दिवस बहुत ही खास होगा। उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ पर विकास से जुड़ी सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से सत्ता में भेजी गई सरकार जनहित के कार्यों के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। यही नहीं विकास कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए एक निश्चित सीमा भी तय की गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो भी सरकार होगी वह जन जन और आम आदमी की सरकार होगी। जनता की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार उनके घर तक पहुंचेगी और पूरी तरह से सेवा के भाव को ध्यान में रखकर कार्य करेगी।