क्लास वन अधिकारी बनकर हड़प लिए 16 लाख रुपए

न्यायालय के आदेश पर 16,00000 (सोलह लाख रू0) का गबन करने पर थाना रायवाला में 05 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

स्वयं को“क्लास ए आधिकारी” बताकर पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसी लगवाने, स्टील आथोरिटी इंडिया लि0 , बुकारो में नौकरी लगवाने के नाम पर,नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर, हडपे थे पैसे!*
*01 अभियुक्त(निकेश) वर्तमान में थाना फरीदाबाद में पंजीकृत अभियोग में जेल में निरूद्ध

Dehradun: आज थाना रायवाला पर आवेदक खुशाल सिंह पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी-रायवाला तह0-ऋषिकेश दे0दून द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि *नामजद (05)अभियुक्तगणों द्वारा उनके साथ स्वयं को “क्लास ए आधिकारी” बताकर पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसी लगवाने के लिए पैसे लिये गये तथा कुछ समय पश्चात जब पैट्रोल पंप नही लगा.

आवेदक द्वारा अपने पैसै वापस मांगे गये तो विपक्षी द्वारा आवेदक को स्टील आथोरिटी इंडिया लि0 बुकारो में नौकरी लगवाने के नाम पर पुन पैसै लिये गये और ,नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। उस प्रकार आवेदक से विपक्षीगणों द्वारा कुल 16,00000 (सोलह लाख रू0) हडप कर गबन कर लिया गया ।

आवेदक की दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-68/2022 धारा 420,120 बी बनाम निकेश पुचपुटे आदि पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है ।

*नाम – पता (अभियुक्त /नामजद)
*********************
1-निकेश पुचपुटे पुत्र राम भाउनाथ पुचपुटे निवासी अपर तल बाबर प्लेस , बंगाली मार्केट मण्डी हाउस नई दिल्ली 110001. एवं अस्सिटेंट कन्ट्रोलर ऑफ पी०एन०जी० बौद्धिक सम्पदा भवन,चैन्नई ,Theni Hwy Guindy Chennai ,Tamil Nadu 600032 ।
*(अभियुक्त वर्तमान में थाना फरीदाबाद में पंजीकृत अभियोग में जेल में निरूद्ध है ।)*

2. आलोक कुमार महाजन पुत्र अज्ञात निवासी कोलकत्ता वेस्ट बंगाल ।
3. शैलेश नाथ तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी के० ओं होसला मिश्रा आर० वी० एम० पब्लिक स्कूल खडकपुर , काशीपुर उधम सिंह नगर , उत्तराखण्ड 244713 ।

4. दीपक कुमार पुत्र अज्ञात निवासी फूड कॉरपोरेटर लि० नरेला , दिल्ली ।

5. मुकेश काण्डपाल पुत्र अज्ञात निवासी कुण्डेश्वरी , जिला उधम सिंह नगर ।